Thursday, May 22, 2014

मनन शाला में आपका स्वागत है

देश और संसार के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम देश की महत्वपूर्ण समस्याओं के बारे में सोचते हैं। भारत और भारतवासी मननशाला के केंद्र में हैं। इसके सदस्य भारत के साधारण नागरिक है और देश और संसार के प्रति अपने यथासंभव योगदान के प्रयास में विश्वास रखते हैं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। यदि आप इस प्रयास में हमारी सहायता करना चाहते हैं तो कृपया किसी ऐसे मुद्दे पर अपने विचार यहाँ रखें जो आपके अनुसार देश के लिए महत्वपूर्ण है।

धन्यवाद और शुभकामनायें!

1 comment:

  1. बहुत अच्छी शुरुआत की है .कितना अच्छा हो इस पर होने वाला चिन्तन-मनन हमारे दृष्टि-बोध का परिमार्जन करता रहे !

    ReplyDelete

मोडरेशन चालू है ताकि आपके पीछे-पीछे कोई स्पैमर न चला आए। धन्यवाद!